माँझी थाना में हुआ भारी मात्रा में शराब विनष्टीकरण!
सारण (बिहार): जिले के माँझी थाना में आज मंगल को भारी मात्रा में जब्त देशी और अंग्रेजी शराब को किया गया विनिष्ट!
बताया जाता है कि बिहार में शराब बंदी है। इसके बावजूद भी शराब तस्करों और माफियाओं अलग अलग हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी करते रहते है। वही। सारण पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम हमेशा छापेमारी अभियान चलाती रही है, जिस दौरान भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जब्त होते आए है।
वहीं आज मंगलवार को सारण जिला अंतर्गत माँझी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी की उपस्थिति में कुल- 1196.7 लीटर देशी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।