पिरामल फाउंडेशन के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली!
हमारा संकल्प ज़ीरो ड्रापआउट पंचायत: पिरामल फाउंडेशन टीम
///जगत दर्शन न्यूज
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज की पिरामल फाउंडेशन टीम की ओर से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसमें "प्रोजेक्ट समृद्धि" कार्यक्रम के तहत फाउंडेशन द्वारा "ज़ीरो ड्रॉपआउट" शाला बाह्य छात्रों को स्कूल वापसी लाने का कार्य चलाया जा रहा है, जिसमें उम्र 6 से 18 साल के बच्चों का सर्वेक्षण कर नामांकन किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरानी बाजार मांझा में पिरामल टीम और स्कूल के छात्रों द्वारा जनजागृति रैली की गई। इस दौरान पिरामल के जिला समन्वयक कृति कुमारी ने मार्गदर्शन करते हुए बताया हमारा उद्देश्य है कि पंचायत में किसी भी छात्र को शिक्षा से वंचित न रहे। छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में बढ़े। सभी लड़कियों को 12 वी तक की पढ़ाई में सहयोग करें ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो! इस सकारात्मक पहल में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीनानाथ आर्य, अध्यापक रमेश कुमार, गांधी फेलो राजेश पेरे, छाया रानी और दिव्या लोधी स्कूल के सभी अध्यापक गण शामिल रहे।