अंग्रेजी शराब के साथ बाइक पर दो तस्कर गिरफ्तार! पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना पुलिस ने घोरहट नहर के समीप से अंग्रेजी शराब समेत दो बाइक सवार तस्करों को बाइक समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरखेलपार गांव निवासी क्रमशः आकाश कुमार व सुमित कुमार बताए जाते हैं।
इस संबंध में मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार दो युवक बोरी में अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने तस्करों का पीछा किया और खदेड़कर थाना क्षेत्र के घोरहट गांव के समीप नहर के पास पकड़ लिया। बाद में उन्हें रोककर जब तलाशी ली गई तो बाइक पर रखी बोरी के अंदर से 43. 500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उसके बाद पुलिस ने शराब समेत दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी बाइक भी जब्त कर ली। पुलिस की सक्रियता से शराब के तस्करों व धंधेबाजों में हड़कंप देखा जा रहा है।