भव्य रूप से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा!
श्रद्धालु लगाएंगे भजन संध्या में गोते!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: उड़ीसा पुरी धाम के तर्ज पर कटिहार में भी आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। बरमसिया स्थित जगन्नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा की रथ यात्रा निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर से रथ यात्रा निकलकर शहर के जीआरपी चौक, शहिद चौक, एमजी रोड, बनिया टोला, पानी टंकी चौक होते हुए यज्ञशाला मैदान पहुंची, जहां महाआरती के बाद रवाना हो गई।
इस दौरान शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु नाचते गाते भगवान जगन्नाथ की जयकारा लगाते हुए रथ को खींच रहे थे। वहीं देर शाम महाआरती के साथ पूजा अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ को भोग लगाया गया। इसके अलावा जगन्नाथ मंदिर परिसर में भव्य मां दुर्गा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा भी की जा रही है, जिसमें हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होकर भगवान जगन्नाथ के साथ मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल हो रहे हैं। वहीं देर शाम यहां भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है, जहां श्रद्धालु इस भजन संध्या में गोते लगाएंगे।