ट्रांसफार्मर से फव्वारे के साथ निकला तेल!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में लगे ट्रांसफार्मर से फव्वारे के साथ निकला तेल, जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही खतरा को लेकर लोग सचेत हो गए। ट्रांसफार्मर से तेल निकालने का वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रांसफार्मर से तेल निकालने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को की गई है।