मारपीट के दौरान पति-पत्नी हुए घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यारसपुर मठिया गांव में हुई मारपीट के दौरान पति-पत्नी हुए घायल। सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर मठिया गांव में आपसी रंजिस को लेकर हुई मारपीट के दौरान पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों में गयासपुर मठिया गांव निवासी हरेंद्र शर्मा तथा उनकी पत्नी सीता देवी शामिल है। घायल अवस्था में घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा पट्टी की गई।