खरीफ किसान चौपाल का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत अंतर्गत चटया गांव में खरीफ़ किसान चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित खरीफ किसान चौपाल में मोटे अनाज की खेती करने को लेकर विशेष बल दिया गया। वहीं मोटे अनाज की खेती करने और मोटे अनाज के पैदावार कैसे अधिक हो इसको लेकर किसानों को बताया गया। फसलों में लगने वाले कीटाणुओं से कैसे रक्षा की जाएगी और किन दवाइयां का प्रयोग कर अधिक पैदावार लिया जा सकता है। इस संबंध में कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। उक्त मौके पर अखिलेश कुमार, कृषि समन्वयक रामजीत सिंह, सुरेश पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, अंजय यादव, बिटू यादव, लाल यादव, अंजय लाल श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, जीतन पाण्डेय, सुरेंद्र पाण्डेय सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।