हसनपुरा-उसरी का लाइफ-लाइन पुल कभी भी हो सकता है ध्वस्त!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा-उसरी का लाइफ-लाइन कहा जाने वाला दाहा नदी पर बना पुल जलकुंभी के दबाव में कभी भी ध्वस्त हो सकता है। करीब 300 मीटर लंबाई और 100 मीटर की चौड़ाई में जलकुंभी ने पुल के लोहे के पिलर को अपने आगोश में ले लिया है। इतना ही नही यह पानी के वेग को अवरुद्ध कर लोहे के पिलर पर दबाव बना रहा है। इससे स्थानीय ग्रामीणों, वाहन मालिकों और दुकानदारों की चिंता बढ़ गई है।