हसनपुरा नगर पंचायत की मासिक बोर्ड बैठक संपन्न! दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में बुधवार को मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक मुख्य पार्षद बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में व कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र कुमार की उपस्थिति में किया गया। जहां बैठक में उप चेयरमैन सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद थे। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर गहनता के साथ चर्चा की गई। तत्पश्चात विकास की गति में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।