घर में लगी आग, लाखो रुपए की संपत्ति जलकर हुई राख!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा उसरी मुख्य मार्ग पर हसनपुरा स्थित एक मकान में अचानक से आग लग गई। खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत के पश्चात भी आग पर काबू नही पाया गया। वहीं खबर पाकर मौके पर दो अग्निशमन वाहन पहुंच आग पर किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। वही बताया जाता है कि इस आगलगी से मकान में रखे लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए।