नौ दिवसीय मारूति नंदन महायज्ञ हवन पूजन के साथ संपन्न!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर में स्थित रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के पीछे चल रहे नौ दिवसीय मारूति नंदन महायज्ञ हवन पूजन के साथ संपन्न हो गया। इस संबंध में महायज्ञ संचालक सह मठाधीश श्री श्री 108 बालक दास जी महाराज ने बताया कि इस यज्ञ के मुख्य आचार्य मुकेश तिवारी के मुखारविंद से मंत्रों के बीच परिसर में पुजन आरम्भ किया गया था। पुजन दौरान मुख्य यजमान के रूप में दीपक प्रसाद पत्नि मंजिता देवी, शिव शंकर प्रसाद सह पत्नि, सुरेश प्रसाद सह पत्नि, देवेन्द्र तिवारी सह पत्नि और कौशल प्रसाद सह पत्नि समेत पांच जोड़ी भक्तों ने सम्मलित रहे। वही पूर्ण आहुति के साथ मारुति नंदन महायज्ञ रविवार को संपन्न हो गया। वहीं 9 दिनों तक यज्ञ में पहुचे साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से जहां क्षेत्र में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हो रहा है। वहीं लोगों के मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना भी उत्पन्न हो रही है। सनातन धर्म हमेशा आपस में लोगों को प्रेम करने की भाषा सीखना है। इसके पहले पूज्य सरकार जी की उपस्थिति में दूर-दूर से आए हुए संतो को मठाधीश श्री श्री 108 बालक दास जी महाराज के द्वारा सम्मानपूर्वक अंग वस्त्र देकर विदाई की गई।
भंडारे का हुआ आयोजन
वहीं रघुनाथपुर के राम जानकी सह त्यागी बाबा मंदिर परिसर में भंडारे का हुआ आयोजन। रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित राम जानकी सह त्यागी बाबा मंदिर परिसर में रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।