पंडित सर्वदेव प्रसाद तिवारी की पुण्य स्मृति दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: माँझी प्रखंड के आदर्श ग्राम बरेजा में रविवार को शिक्षाविद पंडित स्वर्गीय सर्वदेव प्रसाद तिवारी की पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.परमेंद्र कुमार बाजपेई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बाजपेई ने कहा कि आज गंगा दशहरा का शुभ अवसर है और अपने पूर्वजो के पुण्यात्मा तथा उनके कृतियों को याद करने व पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेने का दिन है। इस दौरान उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी जोर देते हुए कहा बेटियां शिक्षित होगी तो समाज का हर वर्ग में अच्छे संस्कार पनपेंगे।
शिविर में सैकड़ो की संख्या में विभिन्न प्रकार के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उचित परामर्श के साथ निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ.अनुराग मिश्रा, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ.रिचा प्रियंवदा, डॉ.शशिकांत तिवारी, डॉ. कुंदन आर्य एवं पटना के नेत्र चिकित्सा डॉ. सुनील कुमार के टीम के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। शिक्षाविद स्वर्गीय तिवारी अपने गांव बरेजा में माध्यमिक विद्यालय का स्थापना की थी जिससे ग्रामीण समाज के हरतबके आज लाभान्वित है। मौके पर डॉ.ज्ञानदेव प्रसाद तिवारी, डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी, डॉ. प्रियंवादा, राजदेव तिवारी रामा तिवारी, प्रो. त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, डॉ विवेकानंद तिवारी आदि मौजूद थे।