क्या विभाग और नेता दोनों है सोए?
एक तो गर्मी की मार!
उसमे में भी नल जल योजना हुई तार तार!
यहाँ भीषण गर्मी में जल के एक बूंद के लिए तरस रहे वोटर्स!
क्या विभाग और नेता दोनों है सोए?
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह/ वीरेश सिंह: बिहार सरकार की कल्याणकारी नल जल योजना माँझी में तार तार होकर रह गई है तथा जलस्तर के सतह से नीचे चले जाने के कारण भीषण गर्मी के इस मौसम में गाँवों में लगे सरकारी व गैर सरकारी चापाकलों ने भी पानी देना बंद कर दिया है, जिस वजह से लोग बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय स्तर पर संचालित अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप द्वारा कराए गए एक सर्वे ने नल जल योजना में हो रही धांधली व अनियमितता की पोल खोल दी है।
माँझी नगर पँचायत के वार्ड नम्बर 14 दुर्गापुर गाँव का नल जल पिछले छह माह से बन्द है। लोगों ने बताया कि जब टँकी से पानी आता था तो संचालक उससे अपने खेत की पटवन करता था। यही नही एक सौ रुपये प्रति परिवार देने पर ही वह पानी की सप्लाई करता था। मटियार पँचायत के वार्ड संख्या 10 में दो वर्षों से नलजल योजना ठप है तथा पूर्व वार्ड सदस्य ने उसपर कब्जा जमा रखा है। सोनबरसा पँचायत के वार्ड नम्बर आठ में महीनों से नलजल का पानी बन्द है। जैतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पिछले तीन माह से पानी की सप्लाई बंद है। इनायतपुर पँचायत के वार्ड नम्बर 2 में दो साल से नलजल का पानी बन्द है। माँझी नगर पँचायत के वार्ड नम्बर तीन , नौ तथा 12 में भी पानी की सप्लाई ठप है। वहीं माझी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में कुछ लोगों तक ही पानी पहुंच पाता है तो कुछ लोगों के पास नल जल का सप्लाई भी नहीं पहुंच सका है। कौरुधौरु पँचायत के वार्ड नम्बर 5 तथा डुमरी पँचायत के वार्ड नम्बर 11 में लोगों को नलजल का लाभ नही मिल रहा है। नसीरा पँचायत के मैरवा गाँव के लोग भी महीनों से नलजल के पानी से वंचित हैं। डुमरी पँचायत के वार्ड आठ तथा नौ में आजतक टँकी चालू ही नही हुआ। माँझी नगर पंचायत के वार्ड आठ में शामिल 20 घरों तक आजतक पानी नही पहुँच सका है। माँझी नगर पँचायत के वार्ड नम्बर एक में महज तीन घरों तक ही पहुँचाया जा सका है पानी। शेष घरों के लोग आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं। मुबारकपुर पँचायत के वार्ड संख्या 10 में वर्षों से नलजल बन्द पड़ा है। माँझी नगर पंचायत के वार्ड सात में 15 दिनों से तथा डुमरी पँचायत के वार्ड सात में 5 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। गोबरही पँचायत के वार्ड नम्बर 12 तथा 13 में महीनों से नल जल योजना ठप है। आदर्श पँचायत बरेजा तथा सितलपुर एवम घोरहट पँचायत में भी कई नलजल टँकी के बन्द रहने की खबर है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर बीडीओ रंजीत सिंह ने बताया कि नलजल योजना तथा सरकारी चापाकलों की देखरेख व संचालन की जिम्मेवारी पीएचईडी विभाग के जेई की है। नलजल व सरकारी चापाकलों से सम्बन्धित लोगों की शिकायतों को प्रखण्ड कार्यालय द्वारा पीएचईडी के जेई को उपलब्ध करा दी गई हैं।