थाने में होती थी चट्टानों की बारिस! अब जल्द होगी दूसरे स्थान पर शिफ्ट!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों को जल्द ही पुराने व जर्जर थाना भवन से मुक्ति मिलने वाली है तथा अगले सप्ताह के पहले नए भवन में थाना का कार्य संचालित होने लगेगा। मिली जानकारी के मुताबिक माँझी प्रखंड मुख्यालय से सटे जिला परिषद के अतिथिगृह को नए थाना भवन के लिए अस्थाई तौर पर अधिगृहित कर लिया गया है तथा थाना भवन के उपस्कर व कागजात आदि को भी स्थानांतरित किया जा चुका है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि इसी सप्ताह के अंत तक नए थाना भवन के उदघाटन की प्रबल संभावना है। थाना भवन के जीर्णोद्धार का कार्य अंतिम चरण में है। उधर पुलिसकर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों के आवासीय ब्यवस्था के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रस्तावित बीआरसी भवन को अधिगृहित किया गया है। उपरोक्त दोनों भवनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित करके भवनों को हस्तानांतरित किये जाने की प्रक्रिया को पहले ही मूर्त रूप दिया जा चुका है। नए थाना भवन को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ साथ आम लोगों में भी बेहद उत्सुकता है।
बताते चलें कि दशकों पूर्व निर्मित माँझी थाना भवन के जर्जर होने तथा धराशायी होने की आशंका के मद्देनजर पिछले दिनों माँझी पहुँचे सारण के तत्कालीन एसपी डॉ गौरव मंगला ने थाना भवन के स्थानांतरण को जरूरी बताते हुए इस दिशा में पहल शुरू की थी। मालूम हो कि पुराने व जर्जर थाना भवन से आये दिन चट्टाने टूट टूट कर गिरते रही हैं तथा कई बार पुलिस कर्मी चोटिल भी होते रहे हैं। स्थानीय चौकीदार भरत माँझी के ऊपर गिरे चट्टान तथा उनके गम्भीर रूप में जख्मी होने के बाद जिला प्रशासन की तन्द्रा टूटी और भवन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हुई और वह प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। मिल रही जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन से जुड़े पदाधिकारियों की मौजूदगी में शीघ्र ही नए थाना भवन का समारोह पूर्वक उदघाटन सम्पन्न होगा।