भरवलिया में श्री रूद्र महायज्ञ हुआ आकर्षक! बड़ी संख्या में पहुंच रहे है श्रद्धालु भक्त!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: प्रखंड के भरवलिया गांव के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में भक्तिपूर्वक चल रहे सात दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ में प्रतिदिन आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा एवं पूजा अर्चना में शामिल हो रहे है। सुबह शाम मंदिर व यज्ञ मंडप की परिक्रमा का दृश्य लोगों को और आस्था से जोड़ रहा है, जिससे अनुष्ठान स्थल का पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। ग्रामवासियों व क्षेत्र के दूर दूर गांवों से पहुंचे महिला-पुरुष व युवक युवतियां शामिल होकर यज्ञ की शोभा बढ़ा रहे है। लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं की संख्या और मेले जैसे परिदृश्य देख लोगो को यज्ञ के प्रति जिज्ञासा बढ़ रही है।
वही मेले में विभिन्न प्रकार के झूले व अन्य प्रकार के खेल-खिलौने व मिठाइयों से सजी दुकानें मेला को चार चांद लगा रहा है। यज्ञ में प्रति संध्या आरती और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से संगीतमय धुन और आकर्षक दृश्य की प्रस्तुति से लोग आनन्द ले रहे है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म और गोकुल पहुचने पर कैसे गोकुलवासी उत्साह मानते नाचते गाते नंद के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की के भक्ति रस से लोग सराबोर हो रहे है। इस दौरान नंद बाबा की महलों व गोकुलधाम ब्रजवासियों के श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम और आकर्षण की लीला से दर्शक गदगद हो रहे है।