बांस के बगान में लगी आग आग, हजारों रुपए की बांस जल कर खाक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी थाना क्षेत्र के कौरुधौरु गाँव के समीप आज मंगलवार को अज्ञात कारणों से स्थानीय बांस के बगान में अचानक आग लग गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आनन फानन में आगलगी की सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने तत्काल अग्नि शमन वाहन बुलाया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची दो अग्निशमन वाहनों पर तैनात आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं इस आगलगी में हजारों रुपये मूल्य के सैकड़ों बांस जल जाने की बात बताई जा रही है।