पुलिस ने की छापेमारी तो बाथरूम में मिले 75 बंटी बबली!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर नन्दामुड़ा गांव मे छापेमारी कर 75 पीस बंटी बबली देशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में सिसवन थानाध्यक्ष ने बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नन्दामुड़ा गांव निवासी राजकुमार सिंह के घर के बाथरूम में बंटी बबली शराब छुपा कर बेचने के लिए रखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की, जहां बाथरूम से 75 पीस बंटी बबली शराब बरामद हुआ।