स्कूटी पर मिला शराब, एक तस्कर गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना पुलिस ने शराब को लेकर विशेष छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के कारोबारी द्वारा शराब की बड़ी खेप रसुलपुर के तरफ ले जाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर चैनपुर थाना क्षेत्र के बंगरे के बारी समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया।जांच अभियान के दौरान बंगरे के बारी मोड़ पर चेकिंग के लिए एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोका गया। वहीं स्कूटी के जांच करने के क्रम में उसके गाड़ी से 26.970 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के परवेजाबाद गांव निवासी धुरखेली राय के पुत्र प्रेमचंद कुमार के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया एवं उसकी स्कूटी को जप्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्यवाई के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।