पांडे छपरा गांव में लगा 2 दिवसीय हेल्थ चेकअप कैम्प, लोगों को मिली नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिला के पांडे छपरा गांव में स्वर्गीय राम प्रसन्न पांडे के द्वार पर आज मंगलवार को गोरखपुर के प्राइड अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया। इस कैम्प का उद्घाटन छपरा के मेयर श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा किया गया। वहीं आम डारी पंचायत के सरपंच ने आकार कैंप में दिए जा रहे सुविधाओं का निरीक्षण कर पांडे छपरा की बेटी डॉक्टर पूजा पांडे की सराहना की।
इस 2 दिवसीय कैंप में विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जा रहा है, जैसे की ब्लड शुगर चेकअप, ब्लड प्रेशर चेकअप, ECG, डॉपलर अल्ट्रासाउंड। इसके साथ ही आंखों का चेकअप और मोतियाबिंद के मरीजों को चस्मे भी बांटे गए। वहीं डॉक्टर पूजा पांडे ने बताया कि दो दिवसीय कैंप (11-12 June) में कोई भी व्यक्ति 10 बजे से रजिस्ट्रेशन कराकर अपना मुफ्त इलाज करा सकता हैं।