शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के पुरानी धर्मशाला के समीप एक घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान। घटना के बारे में घर के मालिक नेपाल चौधरी ने बताया कि सबसे ऊपर सीढ़ी वाले रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जहां बेड, गद्दा, टीवी, पंखा सहित कई अन्य सामान रखे हुए थे। आग लगने के कारण सभी समान जलकर राख हो गया। हालांकि घर के लोग और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक डेढ़ लाख रुपए के सामान जलकर राख हो गए।