सारण: चोरी कांड का सफल उद्भेदन: चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के अमनौर थानान्तर्गत चोरी कांड का सफल उद्भेदन कर चोरी गई तीन मोबाइल एवं एक पानी का मोटर के साथ तीन अपराधियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि विगत 14 जून को अमनौर थानान्तर्गत सा० झखडा में अज्ञात के द्वारा एक व्यक्ति के घर से दो मोबाईल एवं एक पानी वाला 1- के०वी० का मोटर चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-183/24, दि०-14.06.24, धारा-379 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के कम में अमनौर थाना पुलिस द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया। इनके निशानदेही पर चोरी की गई दो मोबाईल एवं एक पानी वाला 1 के०वी० का मोटर के साथ अन्य दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. बब्लू कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-प्रमेश्वर राम, ग्राम-सय रहिमपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण
2. गोलू कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता-राजू सिंह, ग्राम-बिकमपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण
3. आनंद राज, उम्र-25 वर्ष, पिता-विनोद सिंह, सा०-धर्मपुर ठेकही, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण
उक्त अभियान में अमनौर थाना के थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार, प्र०पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तार खा, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार के साथ दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे।