श्री रुद्र मह्ययज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: माँझी प्रखंड के भरवलिया गांव के रामखेलावन दास पोखड़ा परिसर में स्थित श्री रामजानकी मंदिर के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्री रुद्र मह्ययज्ञ को लेकर शनिवार को श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। जलभरी को लेकर मंदिर परिसर में बने यज्ञ मंडप में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी थीं। सैकड़ो की संख्या में कलश लेकर रंग-बिरंगे परिधान में महिला-पुरुष व युवक -युवती श्रद्धालु यज्ञ स्थल से जलभरी के लिए जुलूस के साथ निकले। श्रद्धालुओं के यज्ञ स्थल से निकलते ही पूरा वातावरण जय शिव, जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा। आकर्षक झांकी एवं हाथी-घोड़ा, बैंडबाजा व वाहनों के काफिला के साथ श्रद्धालुओं का जुलूस बगोइया, मदनसाठ, कबीरपार, चकिया, नवलपुर, नरपलिया होते हुए मांझी के प्रसिद्ध राम घाट स्थित सरयू नदी के पावन तट पर पहुंचा। तत्पश्चात प्रधानयज्ञाचर्य बालकृष्ण आशुतोष के सानिध्य में पूर्ण विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ गंगे की पूजा अर्चना की गई। वहां से सरयू नदी का पवित्र जल कलश में भर श्रद्धालुओं का काफिला वापस यज्ञ स्थल तक पहुंचे।
कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित कर यज्ञ वेदाचार्य रामभद्र ओझा, राजेश पाण्डेय, चितरंजन जी आदि विद्वान पंडितो व आचार्यों की टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। सात दिनों तक चलने वाले इस मह्ययज्ञ का समापन 14 जून को हवन-पूजन व भंडारे के साथ होगा। इस दौरान यज्ञ के पूरे सातों दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान के साथ संध्या में वृंदावन धाम से पधारे मंडली द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा। अनुष्ठान का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा हैं। यज्ञ को लेकर गांव व क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना है।