श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पीछे श्री ब्रह्मचारी बाबा के मठिया पर नव दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली। महायज्ञ संचालक सह मठाधीश श्री 108 श्री श्री बालक दास महात्यागी ने साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी के उपस्थिति में बताया कि इस यज्ञ के मुख्य आचार्य मुकेश तिवारी के मुखारविंद से मंत्रों के बीच परिसर में पुजन आरम्भ किया गया। पुजन दौरान मुख्य यजमान के रूप में दीपक प्रसाद पत्नि मंजिता देवी, शिव शंकर प्रसाद सह पत्नि, सुरेश प्रसाद सह पत्नि, देवेन्द्र तिवारी सह पत्नि और कौशल प्रसाद सह पत्नि समेत पांच जोड़ी भक्तों ने सम्मलित रहे। यज्ञशाला मंडप में पुजन के बाद नर नारी और वालिका समेत लगभग चार हाजार श्रद्धालुओं ने हाथों में कलश लेकर कतारबद्ध होकर नवादा मोड़, हरपुर, नवादा, नरहन घाट पहुंचे। पावन पवित्र सरयू नदी की आचार्य श्री तिवारी द्वारा पुजन कर कलश में जल का उठाव किया गया।
इधर कतारबद्ध श्रद्धालुओं की ओर नजर डालें तो बैंड बाजे के बीच हाथी, घोड़ा के साथ बालिका, नर नारी के हाथों में कलश और माथे पर श्री राम की पट्टी लगाकर भव्य झांकी प्रस्तुत किया गया। इसी बीच मौसम के कड़ी 39% तापमान के बीच श्रद्धालुओं ने नदी से जल का उठाव किया। सभी श्रद्धालुओं ने नरहन घाट से वापस यज्ञशाला पहुंचे। श्री मठाधीश ने कहा कि सुरक्षा और शांति के लिए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने जगह जगह पर पुलिस जवान की दल मौजूद रहे।