ग्यारह दिनों से लापता युवक का अब तक कोई सुराग नही!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गाँव से ग्यारह दिनों पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता राहुल कुमार सिंह का अब तक कोई सुराग नही मिल सका है। इस बीच लापता युवक की माता सीमा देवी ने सारण के एसपी से मिलकर एक पत्र सौंपा है। उन्होंने अपने पत्र में एक षड्यंत्र के तहत अपने पुत्र के अपहरण तथा अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से उसके सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
सारण के एसपी को दिए पत्र में उन्होंने कहा है कि उनका पुत्र गुजरात के सूरत में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था तथा 27 मई को उसे पुनः सूरत भेजने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन भी करा लिया गया था। परिजनों ने बताया कि पिछले महीने की 27 तारीख को ही सुबह साढ़े दस बजे वह वह सादे लिवास में साइकिल से ताजपुर जाने के लिए घर से निकला लेकिन लौट कर वापस नही आया। परिजनों ने इस आशय का एक आवेदन देकर माँझी थाना में एक सनहा भी दर्ज कराया है। इधर लापता राहुल का कोई सुराग नही मिल पाने की वजह से उसकी चचेरी बहन की सगाई का कार्यक्रम भी टाल दिया गया है। उधर बदहवास परिजन लापता युवक की खोजबीन में दर दर भटक रहे हैं।