मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के पंचामवा गांव में आपसी विवाद के मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलो में पति-पत्नी व पुत्र शामिल है। मिली जानकारी अनुसार मारपीट की घटना में नरेश महतो, सीता देवी व विशाल कुमार घायलों में शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।