पत्रकार का आवश्यक कागजात व नगद से भरा पर्स गुम!
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखण्ड के गोबरही निवासी व पत्रकार का एक पर्स गुम हो गया, जिसमे आवश्यक कागजात के साथ एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, परिचय पत्र, डीएल तथा पैन कार्ड एवम पाँच सौ रुपये नकद भी मौजूद था।
घटना आज गुरुवार की शाम की बताई जाती है जब अभी वे ताजपुर से अपने गांव गोबरही टोला बाइक से जा रहे थे। इसी क्रम में पाटकर बीरेश सिंह का भूरे रंग का पर्स कहीं गिर गया है। पर्स में एटीएम,आधार कार्ड,परिचय पत्र,डीएल तथा पैन कार्ड एवम पाँच सौ रुपये नकद था।