सिसवन पुलिस ने किया दियारा में अवैध शराब के भठियों को नष्ट!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर सिसवन थाना क्षेत्र के भागर दियारा में अवैध रूप से चल रहे शराब के भठियों को नष्ट कर दिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा भागर के दियारा में अवैध रूप से शराब के भठियों को चलाया जा रहा है, जिसके बाद से पुलिस ने विशेष अभियान चला के अवैध रूप से शराब के निर्माण कर रहे 3 भट्टी से लगभग 15000 लीटर अधनिर्मित देसी शराब (पाश) को विनष्ट किया गया।