प्रेमी ने अश्लील वीडियो बनाकर प्रेमिका को किया ब्लैकमेल, प्रेमी के इस हरकत से प्रेमिका आहत होकर उठाया खौफनाक कदम!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 18 वर्षीय युवती ने प्रेमी के ब्लैकमेल से तंग होकर खुद की जान ले ली है।
घटना के बारे में मृतिका के परिजनों ने बताया कि पिछले दो सालों से वह गांव के कुछ दुर स्थित शिक्षक कुंदन कुमार के कोचिंग में पढ़ने जाया करती थी। इस दौरान शिक्षक का बड़ा भाई टुनटुन यादव ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसका यौन शोषण किया। इस दौरान टुनटुन ने अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाया। बाद में जब युवती को समझ आया कि उसका प्रेमी ठीक नहीं है तो उससे वह अलग हो गई। लेकिन प्रेमी टुनटुन यादव को यह बात नागवार गुजरी। टुनटुन ने युवती को अश्लील वीडियो और फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान उस ने अपने माता-पिता को इस समस्या के बारे में बताया। जहां उनके माता-पिता युवक के घर गए और उनके माता-पिता से शिकायत की, लेकिन युवक की हरकत पर उनके माता-पिता ने कोई संज्ञान नहीं लिया। बाद में युवक ने अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने लगा, जिससे युवती काफी आहत हो गई और खुद की जान ले ली। इस घटना के बाद आरोपी टुनटुन यादव घर छोड़कर फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।