दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के टीवी टावर मोहल्ले से दो अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जहां यह दोनों अपराधी किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। इसी दौरान सहायक थाना पुलिस ने दोनों अपराधी को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक अपराधी के खिलाफ नगर और सहायक थाना में कुल आठ मामले दर्ज है।