ऑनलाइन आवेदकों के बीच मोटे अनाज के बीज का हुआ वितरण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ई किसान भवन में किसानों के बीच में मोठे अनाज के बीज का हुआ बितरण। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के ई किसान भवन में किसानों के बीच में मोटे अनाज के बीज का वितरण किया गया। जैसे मडुवा और बाजरा सहित अन्य बीजों का सब्सिडी पर वितरण किया गया। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। उक्त मौके पर उन्होंने कहा कि उन किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया, जिन किसानों द्वारा इन बीज प्राप्त करने को लेकर ऑनलाइन आवेदन किए गए थे।