बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के माँझी रधुनाथपुर मार्ग पर एक बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलो में मांझी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी अक्षयवर पांडेय का पुत्र विकास कुमार पांडेय व खजुहटी गांव के राजेश सिंह की पत्नी सरस्वती देवी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।