सदर अस्पताल में बिजली की किल्लत! हवा और पानी के अभाव में हल्कान रहे मरीज!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: सदर अस्पताल में सोमवार को सुबह से नहीं थी लाइट, गर्मी से मरीज थे परेशान, पानी की भी किल्लत! लाइट नहीं रहने के कारण वार्ड में भर्ती मरीज को हाथ वाले पंखे से हवा देते रहे परिजन!
बताया जाता है कि सदर अस्पताल कटिहार में सोमवार की सुबह से ही लाइट नहीं थी। जनरेटर रहने के बावजूद उसे चलाया नहीं गया। इधर लाइट नहीं रहने के कारण वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। एक तो भीषण गर्मी ऊपर से लाइट नहीं रहने पर मरीज के परिजन हाथ वाले पंखे से मरीज को हवा दे रहे थे। साथ लाइट नहीं रहने के कारण पीने की पानी की भी काफी किल्लत सदर अस्पताल में थी। मरीज के परिजनों के द्वारा लाइट की मांग अस्पताल प्रशासन से किया गया। लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है,! बता दे कि सदर अस्पताल में लाइट जाने के बाद जनरेटर की सुविधा है। साथ ही जनरेटर को चलाने वाले कर्मचारी भी मौजूद है। इसके बावजूद लाइट जाने के बाद भी मरीज को लाइट नहीं दी जाती।