गंगा दशहरा: रामघाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी! सांसद सिग्रीवाल ने भी किया पूजा अर्चना!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: गंगा दशहरा पर्व को लेकर रविवार को माँझी के राम घाट सरयू नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने राम घाट स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की। तथा मन्दिर परिसर में चल रहे अखण्ड अष्टयाम में शामिल हुए। इससे पहले रविवार को अहले सुबह से ही महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी तथा लोगों ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर घाट पर पूजन सामग्री एवम सौंदर्य प्रसाधन की सजी दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। भारी भीड़ के मद्देनजर माँझी थाना पुलिस चौकस रही तथा माँझी नगर पँचायत की उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में गोताखोर आदि मुस्तैद रहे।
अष्टयाम के समापन के अवसर पर गायक भोला सिंह की टीम ने आकर्षक आरती से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर समर्थकों के साथ पहुँचे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भी पूजा अर्चना की। ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा का स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। राजा भागीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मदेव ने उन्हें धरती पर अवतरित होने का वरदान दिया था। जिससे गंगा भगवान शिव की जटा से निकलकर पृथ्वी पर अवतरित हुई थी।