गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाया आस्था की डुबकी!
सारण (बिहार): माँझी गंगा दशहरा पर्व को लेकर जिले के माँझी के राम घाट सरयू नदी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस महापर्व पर सभी ने स्नान-दान करते हुए भगवान विष्णु का विशेष प्रकार से पूजा-अर्चन किया। माँझी के राम घाट स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में चल रहे चौबीस घंटे का अखण्ड अष्टयाम के बीच नदी तट पर आज सुबह से ही माँझी के सैकड़ों गाँव टोले से स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिला-पुरुषों ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाई। विद्वानों के अनुसार मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन मां गंगा का स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। भागीरथ के तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मदेव ने उन्हें वरदान दिया था, जिससे माँ गंगा भगवान शिव की जटा से होकर पृथ्वी पर उतरी थी।