बेटी के साथ अभद्र व्यवहार, पिता के साथ मारपीट!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के लालू नगर में एक लड़की के साथ अभद्र व्यवहार और उसके पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमे लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में कटिहार के लालू नगर के रहने वाले सुरेश पोद्दार ने पड़ोस के रहने वाले लालू चौरसिया पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा है कि पड़ोस के लालू चौरसिया उनके बेटी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर हमेशा परेशान किया करता है। उनका लालू चौक पर एक छोटा सा चाय-पानी का दुकान है, जिसपर उनकी लड़की बैठी थी। जब पापा और उनकी मम्मी घर पर थे, इसी बीच पड़ोस का किराना दुकानदार लालू चौरसिया उनके बेटी के साथ गलत भाषा का प्रयोग करने लगा। तभी उनकी बेटी ने कॉल कर माता पिता को बुला लिया। इतने में दोनों के साथ पड़ोसी बहस करने लगा और फिर मारपीट पर उतारू हो गया। वहीं मारपीट में उनका सर फट गया और उनके उंगली को भी दांत से काट लिया। जब सुरेश की पत्नी बचाने गई तो उनके साथ भी धक्का मुक्की किया गया। फिर सभी ने मिलकर कटिहार नगर थाना में आवेदन देकर पुलिस से इन्साफ की मांग की है।