जबरदस्ती घर को दखल कर मारा ताला! पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दबंग व्यक्ति द्वारा एक घर और जमीन पर दखल करके ताला मार देने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़िता महिला ने अमनौर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
घटना जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी किशुनदेव माँझी को 45 वर्षीय पत्नी रीता देवी ने अपने आवेदन में बताया है कि वह आनंद कुमार पिता -स्वी जगदीश राम से जमीन के साथ घर भी खरीदी है, जिसका खाता क- 422 सर्वे ना-574 रकवा-2 कठा 5 धुर है, जिसमे असलेहर के 2 कमरे है, जिनकी लम्बाई-24 फीट और चौड़ाई 10 फीट है। वहीं बरामदे की लम्बाई 15 फीट तथा चौड़ाई 8 फिट है। जब वह रहने के लिए गई तो जगजीवन राम के पुत्र मनोज राम और स्व सिंधु राम के पुत्र जगजीवन राम तथा इनके परिवार के द्वारा की गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए और जबरदस्ती घर में ताला मार दिए।
इसको लेकर पीड़िता ने थानाध्यक्ष से विनती करते हुए न्याय कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।