5 दिन बाद पिता ने बच्चे के दफनाए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया, मामी ने किया...
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: नानी के घर घूमने गया 4 वर्षीय बालक की गई जान, पिता को हुआ शक तो 5 दिनों के बाद शव को उखाड़ कर कराया पोस्टमार्टम, बच्चे की मौत की खुली गुत्थी।
घटना कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर सिमरिया गांव की है, जहां प्राणपुर थाना क्षेत्र के महादेव नगर निवासी सुबोध ठाकुर की पत्नी अपने 4 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के साथ अपने मायके नक्कीपुर 13 जून को गई थी, जहां 18 जून को प्रिंस कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौत के पश्चात बच्चे के शव को महादेव नगर में दफना दिया गया।
वहीं 21 जून को मृत बच्चे के पिता जो जम्मू में काम करते थे, वह वापस अपने घर लौटे। बच्चे की मौत को लेकर पिता काफी परेशान थे। आखिर ऐसी क्या वजह हुई कि उनके बच्चे की मौत अचानक हो गई! पिता अपने बच्चे की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए अपने ससुराल नक्कीपुर पहुंचा, जहां उन्हें अपने साले की पत्नी पूजा देवी पर शक हुआ। बच्चे के पिता के द्वारा कोलासी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। वही सूचना के पश्चात पुलिस ने पूजा देवी को गिरफ्तार कर लिया तथा सख्ती से पूछताछ किया तो मौत की गुत्थी सुलझ गई। दरअसल मामी ने ही बच्चे की गला दबा कर हत्या की थी। इसके बाद 5 दिनों पूर्व दफनाए बच्चे के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।