हसनपुरा नगर पंचायत कार्यालय में विशेष बैठक 24 को!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार):हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में 24 जून को विशेष बैठक आयोजित की गई है। बैठक सरकार के अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक 724 के आलोक में किया जाना है। जो उक्त तिथि को दोपहर 2 बजे से चेयरमैन बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में किया जाना है। जहां इस विशेष बैठक में चेयरमैन हसनपुरा, उप चेयरमैन व सभी वार्ड पार्षदों को पत्र जारी कर इस बैठक में भाग लेने को कहा गया है।