जे. ई. एडवांस परीक्षा में नीलांबर मिश्रा एवम पीहु उपाध्याय ने मारी बाजी!
सारण (बिहार): जे.ई. एडवांस परीक्षा में 186 अंक एवम 184 अंक लाकर छपरा जिले के माँझी प्रखंड के धर्मपुरा ग्राम निवासी व माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी कमल नयन पाठक के सिवान जिले के थावे निवासी भांजा नीलांबर मिश्रा एवम भांजी पीहु उपाध्याय ने सफलता प्राप्त की है। इस सफलता से उत्साहित सगे संबंधी एवम रिश्तेदारों के द्वारा घर पर पहुंच बधाई देने के साथ साथ शुभ कामनाओं का भी दौर जारी रहा। कमल नयन पाठक बताते है कि दोनो का बचपन से सपना था जो एक सफल इंजीनियर बनाने का आज पूरा हुआ।