बाइक पर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!
.jpg)
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): पुलिस ने दो शराब तस्कर समेत बाइक पर लदे शराब किया बरामद। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार बीनटोलवा से बाइक पर लदे शराब समेत दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। गिरफ्तार आरोपियों में चन्दन बीन और सोनू बैठा बताए जाते है। दोनों को पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया।