ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के ब्लड बैंक में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर ऐसोसीऐसन (ऐमरा) द्वारा आज रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कटिहार की मेयर उषा देवी अग्रवाल ने फिता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होने लोगो से रक्तदान की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि मानवता की सेवा के लिए ना कोई धर्म होता है ना कोई मजहब होता है। सेवाभाव सर्वोपरि है। इंसानियत सर्वोपरि है।
वहीं संगठन के जोनल महासचिव शुभम् सौरभ ने बताया कि ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर संगठन इस सामाजिक और विश्व व्यापी अभियान में हिस्सा लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर संगठन पिछले तीन सालों से अपने कर्मठ और युवा स्मृति शेष श्री भावेश भाई सोलंकी जी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। इसका सामाजिक योगदान कर रहा है।
वहीं संगठन के अध्यक्ष रवि चौधरी ने कहा कि रक्त बनाया नहीं जा सकता। एक दूसरे के सहयोग से हम सभी लोग प्राणों की रक्षा करते हैं। आए दिन होने वाले एक्सीडेंट, अकसमिक दुर्घटनाएं, थैलेसीमिया और गंभीर रोगों के इलाज वाले मरीज को इन सभी परिस्थितियों में हम सभी लोगों द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य से लोगों की जान बचा सकते हैं ! इसी उद्देश्य को आगे बढ़ते हुए भारतवर्ष के विभिन्न कोनों में संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन श्री भावेश भाई की स्मृति में आयोजित किया जाता है और इस बार भी 9 जून को पूरे प्रदेश में नौ स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन कटिहार में भी किया गया। लोगों ने आगे बढ़कर इस रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी निभाई। आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए !XIAOMI, OPPO,SAMSUNG,JIO MART DIGITAL, BAJAJ, TVS विभिन्न कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर, ब्रांड एम्पलाई प्रमोटर्स मोबाइल दुकानदार भाई सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। इस दौरान कटिहार के जिला अध्यक्ष रवि चौधरी, जिला सचिव शुभम् सौरभ, सनी मेघानी, अविनाश, राजीव, शब्बीर, ब्रजेश चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने शिविर में अहम भूमिका निभाई।