नव निर्वाचित सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पहुँचे रामघाट! अखण्ड अष्टयाम में शामिल हो लिया संतों का आशीर्वाद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: महाराजगंज के नव निर्वाचित सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल शनिवार को माँझी के रामघाट पहुँचे तथा गंगा दशहरा के अवसर पर स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में चल रहे 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम में शामिल हुए। स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद मौके पर मौजूद संतों का उन्होंने आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर संत रामप्रिय दास, संत रामसेवक दास, रंजन शर्मा, हेम नारायण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, अमरजीत सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, बबलू शर्मा, अनु खान, निशांत सिंह तथा प्यारे अंगद आदि मौजूद थे।
बताते चलें कि गंगा दशहरा के अवसर पर माँझी के रामघाट पर सरयु में स्नान करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। माँझी नगर पंचायत द्वारा इस अवसर पर ब्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उधर हनुमानगढ़ी मन्दिर परिसर में गायक भोला सिंह तथा दिवाकर सिंह की देखरेख में गायक मंडली द्वारा प्रस्तुत अखण्ड अष्टयाम के मद्देनजर आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है तथा मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। कल अष्टयाम के समापन के अवसर पर मन्दिर परिसर में भंडारा आयोजित किया गया है जिसमें सैकड़ों साधु संत व श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।