दाऊदपुर में लगा जनता दरबार! एक नए आवेदन के साथ तीन पुराने मामले का हुआ निष्पादन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: जमीन से जुड़े विवादों के निपटारे को लेकर जिले के दाउदपुर थाना परिसर में शनिवार को मांझी राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी की अध्यक्षता में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें एक नए आवेदन प्राप्त हुए। इस क्रम में जमीन से संबंधित तीन पुराने मामले का निष्पादन किया गया।
उक्त मौके पर राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी ने बताया कि क्षेत्र व समाज में विवाद का सबसे बड़ा कारण जमीन है। लोग एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं और मुकदमेबाजी में फंस कर अदालतों का चक्कर लगाते रहते हैं। जमीन से संबंधित छोटे-मोटे मामले को आपस में बैठकर भी सुलझाया जा सकता है। जनता दरबार में राजस्व कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।