छापेमारी अभियान में मिला पलानी से 80 लीटर देशी शराब! बाप बेटे पर प्राथमिकी दर्ज!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: माँझी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसआई निर्मला कुमारी के नेतृत्व में आज शनिवार को छोटकी फुलवरिया गांव में एक फूस की पलानी में छापेमारी कर 80 लीटर देशी शराब बरामद की है। पुलिस की छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे। एसआई निर्मला कुमारी के आवेदन पर फरार धंधेबाज बिहारी सहनी व मनोज सहनी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपी पिता व पुत्र बताये जाते हैं।