शराब लदी एक लग्जरी कार जब्त!
सिवान (बिहार): सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र में गोपालगंज जिले के भोरे थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। शराब लदी एक लग्जरी कार जब्त करने के साथ-साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार भी किया है। जगदीशपुर हाईस्कूल और राम-जानकी मंदिर के बीच पुलिस ने वाहनों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उक्त कार को किया गया जब्त। जब्त कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।