पूरी अकीदत से मनाया गया कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा बकरीद!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के मस्जिदों और ईदगाहों में पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। नमाजियों ने खुदा की दरगाह में मुल्क की तरक्की, अमन-चैन के साथ बरकत और खुशहाली के लिए दुआ मांगी। फिर एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी! नमाज अदा करने के साथ ही शहर से लेकर गांवों में कुर्बानी का दौर शुरू हो गया है।
बता दे हजरत इब्राहिम की याद में मनाये जाने वाला बकरीद के पर्व पर जिले में अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। नमाज अदा होने के निर्धारित समय से पहले ही लोग ईदगाहों में पहुंच चुके थे। ललियाही स्थित ईदगाह में नमाज के लिए सुबह 8 बजे से ही लोग ईदगाह पर पहुंचने लगे। नमाज अपने निर्धारित समय 8:30 बजे से शुरु हुई। सभी बड़ी ही अकीदत के साथ नमाज अदा किया। खुतबा सुन देश और कौम की सलामती के लिए दुआ मांगी। गले मिल एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी।