मालगाड़ी से अनाज चोरी: 57 बोरा अनाज के साथ सात गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: गुड्स ट्रेन के बोगी की सील तोड़कर अनाज के बोरा लूट रहे थे अनाज लुटेरा, कटिहार रेल पुलिस ने 57 बोरा अनाज के साथ सात लोगों को किया गिरफ्तार। एनएफएल मंडल के कटिहार डिवीजन को रेलवे के दृष्टिकोण से गेट-वे ऑफ़ इंडिया भी कहा जाता है और तस्करो के लिये यें अक्सर गोल्डन जोन रहा है, इससे पहले भी ट्रेन के माध्यम से कई तरह की तस्करी जो रेलवे ट्रेन के माध्यम से किया जाता रहा है। वह सुर्खियों में रहा है। चौकन्ना कटिहार रेल पुलिस ने इसे लेकर अच्छा काम भी किया है। मगर इस बार कटिहार पुलिस ने एक ऐसा गिरोह को धर दबोचा है जो कटिहार रेल मंडल के कटिहार से कई किलोमीटर दूर आउटर के इलाके में मालगाड़ी रुकते ही अनाज लदे मालगाड़ी के सील तोड़कर अनाज के बोरा गायब कर देते थे। कटिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राणपुर स्टेशन से जुड़े इस मामले में 57 बोरा गेहूं के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पहली बार देश के अनाज चोर गिरोह पर इस सफल करवाई रेल पुलिस भी बेहद संतुष्ट है।