गर्मी की मार: 19 जून तक छात्र छात्राओं के लिए स्कूल बंद!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): भीषण गर्मी का कहर अभी भी बिहार में जारी है। इसको लेकर बिहार में सरकारी स्कूल 15 जून तक बंद रखे गए थे। वहीं अभी राहत न मिलने को लेकर पटना और सिवान सहित अन्य जिलों में फिर से दो दिन स्कूल बंद रखने के आदेश निकल पड़ें है, जिससे छात्र छात्राओं को राहत मिल सके।
इसको लेकर सिवान जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने एक कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सीवान जिले में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
अतः जिला पदाधिकारी, सीवान के निदेशानुसार प्रचण्ड / भीषण गर्मी के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के वर्ग 01 से 08 तक का शिक्षण कार्य दिनांक 18.06.2024 से 19.06.2024 तक स्थगित रहेगा। उक्त अवधि में शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर ई-शिक्षा कोष में नामांकन की इन्ट्री, आधार कार्ड बनवाने, विद्यालय में चल रहे असैनिक कार्यों का अनुश्रवण करते हुए शौचालय एवं पानी की व्यवस्था की दूरूस्त करने आदि कार्यों के साथ विद्यालयी सभी अभिलेखों तथा नामांकन पजीं, रोकड़ पंजी आदि को अद्यतनीकरण करना सुनिश्चित करेंगें।