जैतपुर पंचायत भवन में खुलेगा माँझी अंचल का सर्वे कार्यालय!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: अंचल के अंतर्गत जैतपुर पंचायत भवन को सर्वे कार्यालय खोलने हेतु चयनित किया गया है। माँझी अंचलाधिकारी सौरभ अभिषेक के द्वारा जारी ज्ञापन के आलोक में जैतपुर की मुखिया देवसुंदरी देवी ने भी पंचायत सरकार भवन में सर्वे कार्यालय खोलने की सहमति दे दी है, जिसपर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। सीओ सौरभ अभिषेक ने बताया कि भूमि से सम्बंधित विवाद को दूर करने, सुधार व पारदर्शिता लाने के लिए बिहार सरकार राज्य के 20 जिलों में पूर्व से सर्वे करवा रही है, जबकि शेष 18 जिलों में शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सर्वे कार्यालय की आवश्यकता है। जैतपुर पंचायत सरकार भवन में सर्वे कार्यालय खुलने से माँझी अंचल क्षेत्र के लोगों को भूमि से सम्बंधित अपना दावा प्रस्तुत करने में सहूलियत होगी।