अनियंत्रित ऑटो हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पति- पति घायल!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के गेड़ाबाड़ी में एक अनियंत्रित ऑटो हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल। घटना के बारे में बड़ी भैंस दियारा निवासी घायल महिला के पति फूनी लाल साह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गेड़ाबाड़ी बाजार ऑटो से आ रहे थे। इसी दौरान सड़क पर एक कुत्ता ऑटो के आगे आ गया, जिसे बचाने के क्रम में ऑटो पलटी मार गई। घटना में उनकी पत्नी को काफी गंभीर चोट लगी और उन्हें भी हल्की-फुल्की छोटे आई है। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।